उत्तराखंड के देहरादून के बाजार चौकी क्षेत्र में सोमवार रात सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नारेबाजी और हंगामा तेज हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हंगामे के दौरान एक नाबालिग युवक भीड़ से अलग होकर पास ही एक घर में घुस गया और धार्मिक नारे लगाते हुए वहां मौजूद एक व्यक्ति पर हमला करने का प्रयास किया। उसके हाथ में धारदार हथियार था। मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला। इस संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की हथेली में चोट भी आई। पुलिस ने नाबालिग के साथी को पकड़कर चौकी में पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रदर्शनकारियों के बढ़ते उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ ने करीब 8 बजे से 9:30 बजे तक सड़क घेर रखा था। इस दौरान आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों से बड़ी संख्या में युवा और नाबालिग भीड़ में शामिल हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब मामला बिगड़ता गया तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हल्के बल का प्रयोग किया गया।
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। आसपास के थानों से भी पुलिस की टुकड़ियाँ बुला ली गई हैं। देर रात तक पुलिस वाहन सायरन बजाकर लोगों से सड़क पर अनावश्यक जमावड़ा न करने की चेतावनी देते रहे। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरते हुए माहौल को शांत बनाए रखने में लगी हुई है।