रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के चंद्रापुरी बाजार में छात्रा से छेड़खानी के मामले ने गर्माहट पकड़ ली है। इस मामले में जन दबाव को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि छात्रा द्वारा 16 सितंबर को अगस्त्यमुनि थाने में दी गई तहरीर के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैला। इसके विरोध में व्यापार संघ और ग्रामीणों ने संयुक्त बैठक कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने मंगलवार तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन न होने पर बुधवार से उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी।
प्रशासन और पुलिस पर दबाव के चलते शनिवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया है।
इससे पहले चंद्रापुरी बाजार में व्यापार संघ अध्यक्ष राहुल पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस प्रकार की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं। ग्राम प्रधान मनोज वैष्णव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार, यूकेडी नेता आशुतोष भंडारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाने का आह्वान किया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सभी लोग सशक्त कदम उठाने पर सहमत हैं।