देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का एक बड़ा मामला सामने आया है। हरबर्टपुर स्थित एक किराये के मकान में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने वार्ड नंबर 5 सोनिया बस्ती में देर रात छापा मारा।
छापेमारी के दौरान मौके से दो महिलाएं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। साथ ही कमरे से नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। इस रैकेट का संचालन राजकुमार नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, जो इस समय फरार है। पुलिस के अनुसार, राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक कार्यों में लिप्त रह चुका है और जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मकान राजकुमार ने किराए पर लिया था, और उसका केयरटेकर जय नारायण शर्मा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर लड़कियों की बुकिंग करता था। वह पूरी गतिविधियों की देखरेख कर रहा था और ग्राहकों को तय कमरे में बुलाकर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जय नारायण शर्मा निवासी उत्तरकाशी (मुख्य केयर टेकर), हरि किशोर निवासी विकासनगर, विक्की निवासी हरबर्टपुर, आंचल निवासी बनारस हालिया पता यमुनानगर हरियाणा सिमरन चौधरी निवासी गाजियाबाद, राजकुमार निवासी बाल्मीकि कॉलोनी विकासनगर शामिल है।
छापेमारी करने वाली टीम में निरीक्षक हरिओम राज चौहान, उप निरीक्षक संदीप पवार, बबीन सिंह, रचना डोभाल, देवेंद्र सिंह, प्रदीप रावत, आरती और राजेंद्र बर्थवाल शामिल रहे।