हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा है। बुधवार को कॉलेज गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई। स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ बाहरी तत्व भी मौके पर पहुंच गए और अराजकता फैलाने लगे।
अचानक हुए हंगामे में धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। हालात बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर सख्ती से निपटा।
वर्तमान स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कॉलेज गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या चुनाव में बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधी टक्कर है, जिससे कॉलेज के अंदर और बाहर माहौल में तनाव देखा जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।