उत्तराखंड में इस साल मॉनसून जमकर सक्रिय है और पहाड़ी क्षेत्रों में इसका असर सबसे अधिक देखा जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने 5 सितंबर 2025 के लिए राज्य में भारी बारिश, तेज़ हवाओं और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ज़रूरत न होने पर घरों में रहने की सलाह दी है।
राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में आज तेज़ बारिश के साथ बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरी ताकत से सक्रिय है। अगस्त 2025 में राज्य में 84.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य 73.4 मिमी से अधिक है। खासतौर पर 2 सितंबर को कई क्षेत्रों में 12 से 20 सेमी तक बारिश हुई, जिससे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
मौसम विभाग के अनुसार, 9 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाएं जारी रहने की संभावना है। फिलहाल मॉनसून की वापसी के कोई संकेत नहीं दिख रहे।
स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचें, नदी-नालों के किनारे न जाएं और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखें।