नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने हाल ही में चर्चा में आए UKSSSC पेपर लीक प्रकरण और देहरादून में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “पिछले कुछ दिनों से कुछ नकल माफिया पेपर लीक की साजिश रचकर उत्तराखंड के भोले-भाले युवाओं को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इनकी दाल अब उत्तराखंड में नहीं गलेगी।”
सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए राज्य सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले चार वर्षों में 25,000 से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिली हैं।
उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है। मेरे जीते जी कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय नहीं कर सकता।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। यह जांच सुनिश्चित करेगी कि मामले की तह तक पहुंचा जाए और दोषियों को बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला किसी एक व्यक्ति विशेष से जुड़ा हो सकता है, लेकिन यदि कोई और भी संलिप्त है, तो उसे भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।