उत्तरकाशी जनपद के तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम भकंवाड़ में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टोंस नदी पर लगी ट्रॉली से पार करते समय एक 15 वर्षीय किशोरी का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी की तेज धारा में बह गई।
जानकारी के अनुसार, सबीना (15), पुत्री यासीन, अपनी मौसी मेमना के साथ नदी पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रॉली असंतुलित हो गई, जिससे सबीना नीचे गिर पड़ी और बहाव में बह गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, नदी का तेज बहाव तलाशी अभियान में बाधा बना हुआ है। स्थानीय लोग भी टीम के साथ तलाश में जुटे हैं।
घटना के बाद से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से टोंस नदी पार करने के सुरक्षित साधन उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।