काठगोदाम सर्किट हाउस में आपदा प्रबंधन को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसवार्ता कर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इसी क्रम में हल्द्वानी में लंबे समय से लंबित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर कर सरकार ने इसे प्राथमिकता में रखा है।
कैंचीधाम मार्ग पर लगने वाले जाम के समाधान के लिए सीएम ने अधिकारियों को भवाली बाईपास निर्माण की खामियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गति पर लगातार निगरानी होगी।
सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों के लंबित वेतन को लेकर भी उन्होंने आश्वस्त किया। सीएम ने बताया कि मुख्य सचिवालय और वित्त विभाग से वार्ता कर शीघ्र समाधान निकाला जाएगा।
चारधाम यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मानसून के कारण कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है। मानसून के बाद युद्ध स्तर पर सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य कराए जाएंगे, ताकि यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो सके। कुमाऊं क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए भी पैचवर्क और नई परियोजनाएं शुरू होंगी, जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धामी ने कहा कि हार के बाद आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सबसे अधिक योजनाएं मोदी सरकार ने दी हैं और आज दुनिया भी भारत के नेतृत्व को सम्मान देती है।