देहरादून के राजपुर इलाके में 1 अक्टूबर की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने नशे में धुत होकर अपनी कार से तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें मौके पर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शैंकी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले के बाद कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
घटना के तूल पकड़ते ही आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सख्त रुख अपनाया और सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों की कार्यशैली और आचरण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगे से किसी भी SHO, SO या CO को तैनात करने से पहले उनकी विस्तृत रिपोर्ट देखी जाएगी।
इसके अलावा, देर रात इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसएसपी कार्यालय में सभी SHO और CO स्तर के अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई गई, जिसमें आईजी ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईजी राजीव स्वरूप ने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से थाना और कोतवाली स्तर पर अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, इस पर भी कई शिकायतें मिली हैं। ऐसे में सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि वे फोन रिसीव नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।