उत्तराखंड के टिहरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-चंबा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, नगणी के समीप एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, अतिरिक्त एम्बुलेंस भी घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।