हल्द्वानी – बद्रीपुरा क्षेत्र में इस वर्ष गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आयोजन की शुरुआत 27 अगस्त को शोभायात्रा और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के साथ होगी। सुबह और रात में प्रतिदिन आरती का आयोजन होगा, वहीं भक्तिमय माहौल को और भव्य बनाने के लिए 27 अगस्त को शाम 5:30 बजे भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
28, 29 और 30 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। 29 व 30 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे भव्य भंडारे का आयोजन होगा। महोत्सव का समापन 31 अगस्त को सुबह 10 बजे विसर्जन यात्रा के साथ होगा।
आयोजन समिति में सक्रिय योगदान देने वालों में अशोक गुप्ता, आशीष गोयल, भावेश गोस्वामी, शुभम श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव, नवीन शर्मा, गोविंद शर्मा, गौरव गुप्ता, शुभांशु वर्मा, आकाश वर्मा, अमित वर्श्ने, गौरव अग्रवाल, रजत, सागर पांडे, रवि जोशी, कंचन जोशी, रिचा मैम, हिमेश, नवीन पंडित जी, राजेंद्र भाई, मंजू चिलवाल, महेश नौला, विशु, आचमन अग्रवाल, बबीता रावत, दीपशिखा, आँचल, प्रीति, काजल, पायल, भावना, कोमल, वर्षा, सोनल और कविता तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता और भक्ति का संदेश देने का भी माध्यम है।