हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की स्पेशल ब्रांच यूनिट रामनगर में तैनात दरोगा के 21 वर्षीय बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में गौला पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बृहस्पतिवार शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोरगलिया रेलवे फाटक से आगे स्थित गौला पुल पर उस समय लोगों की आवाजाही जारी थी, जब युवक ने अचानक नदी में छलांग लगा दी।
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना बनभूलपुरा थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
नदी में उस समय जल प्रवाह तेज था, लेकिन युवक पुल के नीचे स्थित एक सूखे टापू पर गिरा पड़ा मिला। पैरों के बल गिरने से उसके एक पैर में गंभीर चोटें आई थीं। युवक को बाहर निकालने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई।
गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
करीब एक घंटे बाद मृतक की पहचान अभय कुमार (21 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार, निवासी बद्रीपुरा वार्ड नंबर-11, हल्द्वानी के रूप में हुई।
अभय के पिता राकेश कुमार पुलिस की स्पेशल ब्रांच, रामनगर में दरोगा के पद पर तैनात हैं। बेटे की असामयिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक द्वारा नदी में छलांग लगाने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।