हल्द्वानी के नैनीताल रोड से सटे वार्ड-3 स्थित वेलेजली लॉज में देर रात एक युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर इलाके में हंगामा खड़ा हो गया। मामले में एक समुदाय विशेष के युवक के शामिल होने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर मौजूद चारों को पीट दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए चारों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीनों युवतियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक तसलीम, जो बाइक मैकेनिक का काम करता है, वार्ड में ही एक किराए के मकान में रह रहा था। आरोप है कि वह सोमवार रात तीन युवतियों को अपने कमरे में लेकर आया। मोहल्ले में इसकी जानकारी फैलते ही लोग मौके पर पहुंच गए, जहां युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई युवतियों में से दो गौलापार और एक हल्द्वानी शहर की निवासी है। पार्षद धर्मवीर डेविड ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।