उत्तराखंड में अब जमीन खरीदना और महंगा हो गया है। रविवार से पूरे राज्य में नए सर्किल रेट लागू हो गए हैं, जिनमें औसतन 22 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। नैनीताल में तो दरें 50 फीसदी तक बढ़ा दी गई हैं, जिससे मॉल रोड कुमाऊं का सबसे महंगा क्षेत्र बन गया है। यहां बोट स्टैंड से एसबीआई तक जमीन के दाम एक लाख रुपये से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं। हल्द्वानी में भी नैनीताल रोड के आसपास दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है — मंगल पड़ाव क्षेत्र में 50 हजार से बढ़कर 75 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। ऊधमसिंह नगर में भी दरें 22 से 25 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। नैनीताल में झील और हिमालयन वैली के नजदीकी क्षेत्रों में 40 फीसदी और अन्य इलाकों में औसतन 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।