सुशीला तिवारी अस्पताल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि टोमेटो फीवर, जिसे हैंड-फुट-माउथ सिंड्रोम भी कहा जाता है, एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पाई जाती है। यह संक्रमण सामान्यतः दो से तीन दिन तक रहता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वयं इसे नियंत्रित कर लेती है। इस दौरान बच्चों को सर्दी, खांसी, दस्त, पेट दर्द के साथ हाथ, पैर और मुंह में दर्दनाक छाले हो सकते हैं। कई बार मुंह के अंदर और किनारों पर भी ये दाने दिखाई देते हैं। संक्रमण का प्रसार छालों के संपर्क या अस्वच्छता, विशेषकर मल-मूत्र की सफाई में लापरवाही से होता है।
डॉ. रखोलिया ने बताया कि टोमेटो फ्लू, खसरा और चिकनपॉक्स के लक्षण एक-दूसरे से भिन्न हैं। चिकनपॉक्स में दाने सिर से शुरू होकर पूरे शरीर में फैलते हैं, जबकि टोमेटो फ्लू में यह हाथ, पैर और मुंह तक सीमित रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी में बच्चों को अधिक तरल पदार्थ देना चाहिए और लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।