हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटों में सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से ₹6.24 लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
घटना 10 अक्टूबर को सामने आई, जब मोहल्ला चौहानान निवासी मनीष चौहान ने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी ने 8 अक्टूबर को घर से ₹8.30 लाख नकद, सोने की अंगूठी, और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कई टीमें बनाकर जांच शुरू की। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान नौकरानी का व्यवहार संदिग्ध पाया गया।
आरोपी महिला जनपद मुरादाबाद (यूपी) की रहने वाली है और वर्तमान में जगजीतपुर (हरिद्वार) में किराए के मकान में रह रही थी।
पुलिस ने महिला के कमरे पर दबिश दी, जहां वह मौजूद मिली। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसके कमरे से ₹2.77 लाख नकद बरामद किए गए। आगे पूछताछ में उसने बताया कि बाकी रकम और जेवर गली में रेत के नीचे छिपा दिए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वहां से ₹3.47 लाख नकद, 4 जोड़ी चांदी के बिछुए, एक जोड़ी पाजेब, और एक सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली।
पुलिस ने कुल ₹6.24 लाख और जेवरात बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हरिद्वार पुलिस ने आम जनता से किरायेदारों और नौकरों का पुलिस सत्यापन कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।