हल्द्वानी/ नैनीताल। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान और सट्टा-जुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने पंचायत घर के पास से वाहन संख्या UA 04 B 1500 से रविंद्र आर्य उर्फ रवि (प्रेमपुर लोसज्ञानी, हल्द्वानी) के कब्जे से 944 ग्राम अवैध चरस बरामद की। इसकी कीमत लगभग 1,88,000 रुपये आंकी गई है। उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, बेतालघाट पुलिस ने बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल के पास दीपक उर्फ दीपक दिवाकर (19 वर्ष, गुल्लर घट्टी, रामनगर) को 4.880 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा। अभियुक्त की मोटरसाइकिल भी सीज की गई है। उसके खिलाफ थाना बेतालघाट में NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
इसी के साथ, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बुध बाजार बनभूलपुरा से असगर अली (52 वर्ष) को जुआ सट्टा पर्ची, गत्ता, पेन और नगदी 2230 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
एसओजी टीम: निरीक्षक हरपाल सिंह, उप निरीक्षक फिरोज, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अरुण राठौर, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, कांस्टेबल नीरज
बेतालघाट टीम: थानाध्यक्ष विजय नेगी, उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल दीपक सिंह रावत, कांस्टेबल दीपक सिंह सामंत
बनभूलपुरा टीम: कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मेहबूब अली, कांस्टेबल दिलशाद अहमद
नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशा और जुआ-सट्टे के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि जनपद को अपराध मुक्त बनाया जा सके।