उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एशियन कैडेट कप फेंसिंग टूर्नामेंट शुक्रवार से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मानसखंड परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर सागर लागू ने बताया कि नेशनल गेम्स के बाद राज्य में इतने बड़े पैमाने पर यह आयोजन किया गया। भारत में एशिया स्तर की यह पहली फेंसिंग चैंपियनशिप रही, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयारियां पूरी की गईं और खेल विभाग व प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।
चार दिवसीय इस स्पर्धा में अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी फॉइल, एपी और सेबर श्रेणियों में आमने-सामने हुए। प्रतियोगिता में छह लीग और छह नॉकआउट मुकाबलों के तहत 19-20 सितंबर को व्यक्तिगत और 21-22 सितंबर को टीम इवेंट खेले गए। भारत से 192 और अन्य देशों से लगभग 50-60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। करीब 60 सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा। अतिथि खिलाड़ी गुरुवार को ही उत्तराखंड पहुंच गए थे और नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में ठहरे। प्रारंभ में 21 टीमों की सहभागिता तय हुई थी, लेकिन बाद में यह संख्या 17 पर सिमट गई। पाकिस्तान, नेपाल, सीरिया, ईरान, चीन और मलयेशिया की टीमें प्रतियोगिता में नहीं उतर सकीं।