देहरादून: तीन दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद को मौसम ने करवट ली है। आसमान साफ होते ही लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली और धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क और सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के थमने के बाद खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे ठंड का असर कुछ कम हुआ है। हालांकि, सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट जारी है, जिससे हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है।
मौसम के साफ होने से जहां स्थानीय लोगों को राहत मिली है, वहीं पर्यटन गतिविधियों को भी रफ्तार मिलने की उम्मीद है। बर्फबारी के बाद कई हिल स्टेशनों की ओर पर्यटकों का रुझान भी बढ़ा है।