उत्तराखंड के काशीपुर में रविवार रात उस समय तनाव फैल गया जब बिना अनुमति के निकाले जा रहे एक जुलूस को रोकने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। अली खां इलाके में चल रहे इस जुलूस में कथित तौर पर ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाए जा रहे थे।
प्रशासनिक अनुमति के बिना निकाले जा रहे इस जुलूस की सूचना किसी ने डायल 112 पर दी थी। इसके बाद डायल 112 की टीम में तैनात दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जुलूस को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने पुलिस की 112 सेवा की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए।
पथराव और हमले से हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वाहन को पीछे हटाकर मौके से अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभय प्रताप सिंह अतिरिक्त फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और घटना से जुड़े तथ्यों को जुटाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।