हल्दूचौड़। बच्ची नवाड़ गांव में मंगलवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार में युवक और युवती को बैठा देखा। स्थिति देखते ही देखते तनावपूर्ण हो गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक-युवती को थाने ले जाया गया। पूछताछ में सामने आया कि युवक रुद्रपुर में कार्यरत है और मूल रूप से बहेड़ी का रहने वाला है, जबकि युवती अल्मोड़ा निवासी है और वर्तमान में हल्दूचौड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां आई हुई थी। दोनों की मुलाकात सिडकुल क्षेत्र में हुई थी और वे आपस में मित्र हैं। उसी संबंध में कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक का शांति भंग में चालान कर दिया, वहीं युवती को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण चौकी पर भी पहुंच गए और नाराजगी जाहिर की। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों पक्षों को समझाया और माहौल शांत किया।
उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को युवक-युवती की मौजूदगी संदेहास्पद लगी, जिससे भ्रम की स्थिति बनी। हालांकि, मामले में कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं पाई गई और सभी को समझाकर विवाद सुलझा दिया गया।