पिथौरागढ़ ज़िले के धारचुला कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान उपद्रव कर रहे कुछ युवकों ने पुलिस टीम से हाथापाई कर दी, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। मामला कोतवाली धारचुला क्षेत्र का है, जहां यह घटना देर रात करीब 1 बजे घटी।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली धारचुला में नियुक्त पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी बाजार क्षेत्र में कुछ लोग गाली-गलौच और हो-हल्ला करते पाए गए। पुलिस ने उन्हें समझाने और अपने घर लौटने की सलाह दी, लेकिन वे युवक उग्र हो गए और पुलिस टीम से बहस के बाद हाथापाई करने लगे। इस झड़प में कॉन्स्टेबल मोहित भाकुनी के सिर पर चोट आ गई।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र नेगी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल मोहित भाकुनी की शिकायत पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल सिंह रावत, निवासी कुटियालखेडा, धारचुला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।