हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान उत्पन्न हुई गड़बड़ियों और मामले के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन अब अधिक सतर्क और गंभीर नजर आ रहा है। प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों के ऐलान के साथ ही छात्र राजनीति भी काफी सक्रिय हो गई है। डिग्री कॉलेजों में छात्र गुटों के बीच विवाद और झगड़े की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं।
कुमाऊं की आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं कि छात्रसंघ चुनाव को पूरी शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना या हंगामा होता है, तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ चुनाव को लेकर बैठकें हो चुकी हैं और सभी पुराने विवादों और प्रतिद्वंद्विताओं पर पहले ही उचित कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन कोई भी हिंसा या उत्पात न हो, इसके लिए थानाध्यक्षों को पहले से ही संदिग्ध लोगों की पहचान करनी होगी। यदि चुनाव के दौरान कोई बवाल होता है, तो जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं और कुमाऊं के सभी महाविद्यालयों में छात्र राजनीति पहले से ही जोरों पर है। हल्द्वानी, रामनगर और हल्दूचौड़ के डिग्री कॉलेजों में पहले भी चुनाव के दौरान विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। खासतौर पर हल्द्वानी एमबीपीजी महाविद्यालय, जो कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा और सबसे अधिक छात्र संख्या वाला कॉलेज है, में चुनाव को लेकर काफी सक्रियता देखी जा रही है।
पुलिस ने कॉलेज परिसर में शांति बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा कॉलेज के मुख्य द्वार पर आने-जाने वाले छात्रों की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ताकि बाहरी तत्व परिसर में आकर अशांति न फैला सकें। पुलिस प्रशासन चुनाव से पहले पूरी सतर्कता के साथ तैयारी कर रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।